फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोमवार को आजसू पार्टी पटमदा प्रखंड समिति द्वारा पटमदा प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हल्ला बोल कार्यक्रम का शुभारम्भ बेलटाड़ चौक से पदयात्रा करते हुए पटमदा अंचल कार्यलय पर आजसू पार्टी का हुजूम पंहुचा, जिसमें जोरदार नारे की गूंज रामचंद्र सहिस जिंदाबाद, आजसू पार्टी जिंदाबाद, सुदेश महतो जिंदाबाद लगे। कार्यक्रम मे बतौर अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री सह आजसु पार्टी के केद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की राज्य सरकार के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं।इन पर लगाम लगाने के लिए सरकार बदलना होगा।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक
सहिस ने कड़े शब्दों मे चेतावनी देते हुए कहा की सरकारी पदाधिकारी और प्रशासन मनमानी नहीं करें, तो बेहतर होगा अन्यथा आजसू पार्टी के बारे मे आजसू का इतिहास बताना और दुहराना पड़ेगा, क्योकि आजसू एक आंदोलन है और हमलोग उस आंदोलन के उपज है। आदिवासियों के जमीन की खरीद फरोख्त धड़ल्ले से चल रही है। मूलवासी और दलित वर्ग शिक्षा के लिए तरस रहे है मेरे द्वारा लाइ गई योजनाओ को अब तक धरातल पर नहीं उतरना ही सरकार की मानसिकता उजागर हो जा रही है।
इन सारे विषयो पर आजसू पार्टी मुखर होकर आंदोलन करेगी और सरकार के सरकारी नुमाइंदे होश मे आने को विवश होंगे। हल्ला बोल कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदित्य महतो, अमल महतो, बनबिहारी महतो, रामकृष्ण महतो, किशोर सिंह, सुभाष सिंह, रामकृष्ण महतो, सहदेव महतो, खगेन सिंह, नीलरतन पाल, आरती सिंह, वंदना महतो, रेणुका महतो, लक्खी सहिस, संध्या महतो के साथ सैकड़ो नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।