उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थलों का किया निरीक्षण, उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, पीडी आईटीडीए, एसडीएम धालभूम समेत अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड के झारखंड सी.पी राधाकृष्णन 02 मार्च शनिवार को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह एवं चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.

इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने महिला विश्वविद्यालय में की जारी तैयारियों का जायजा लिया तथा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा कर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अपराह्न में राज्यपाल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. पदाधिकारियों ने बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान दोनों कार्यक्रम स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version