फतेह लाइव, रिपोर्टर
17 मार्च को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाशनगर गरूड़बासा स्थित बलराम कर्मकार के घर पर शंभू लोहार को गोली मार दी गई थी, जिससे उसकी मृत्यु अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. घटनास्थल से एक पिस्टल, एक जिंदा गोली और एक मैगजीन भी बरामद की गई थी. पुलिस ने 18 मार्च 2025 को तुषार कर्मकार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया. पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, और तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर तुषार कर्मकार को 20 मार्च 2025 को खैरबनी फुटबॉल ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गोली का खाली खोखा भी मनपीटा साईं मंदिर के पास से बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नीतीश कुमार के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, सुधीर कुमार पप्पू
गिरफ्तार आरोपी तुषार कर्मकार, 19 वर्ष, ने प्रकाशनगर गरूड़बासा, शिव मंदिर रोड, गोविंदपुर में हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा गोली, एक मैगजीन और एक खोखा भी बरामद किया. इस कार्रवाई में गोविंदपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक कुमार, और अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच तेज कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है.