फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में स्थानीय कामगार महिलाओं को प्रोत्साहित करने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिंघभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में चैम्बर भवन में दिवाली मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जिले के सांसद विद्युत वरण महतो एवं जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘लोकल फॉर वोकल’ अभियान को बल देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिला उद्यमियों को एक मंच प्रदान करना है, जिसके माध्यम से वे अपने हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री कर सकें।

मेले में दीपावली से जुड़ी सजावटी वस्तुएं, दीये, घरेलू सामान एवं हस्तशिल्प उत्पादों की विविध स्टॉलें लगाई गई हैं। इन उत्पादों के माध्यम से महिलाएं न सिर्फ अपनी कलात्मकता प्रदर्शित कर रही हैं, बल्कि आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनने की दिशा में भी कदम बढ़ा रही हैं।

इस अवसर पर चैम्बर के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन आगे भी नियमित रूप से किए जाएंगे ताकि स्थानीय महिला उद्यमियों को बाजार से सीधा जुड़ने का अवसर मिल सके और वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सकें।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version