फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज शाम चर्च स्कूल में बच्चों ने अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ गैंड पैरेंट्स नाईट मनाया.कार्यक्रम की शुरुआत पवित्र बाइबिल के वाचन एवं प्रार्थना द्वारा हुई. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती एस्तर मोहंती ने अपनी प्रेरणादायक संबोधन से सबका अभिनंदन कर बताया कि हमारे जीवन में विशेषकर दादा-दादी एवं नाना-नानी का महत्वपूर्ण स्थान होता है. उन्होने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्ग अपने अनुभव से हमेशा बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं.

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने नृत्य,संगीत एवं नाटक के माध्यम से कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. स्कूल प्रबंधन द्वारा खेल मनोरंजन का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के साथ अभिभावक के रूप में स्कूल आए कुछ बुजुर्गों ने भी अपने विचार रखे. लगभग 500 बच्चों और बुजुर्गों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
स्कूल के ज्योति क्लब की संचालक हरप्रीत कौर धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् विद्यालयगान द्वारा इस कार्यक्रम का समापन हुआ.

विद्यालय सचिव सुजीत चंद्र दास, प्रधानाचार्या एस्तर मोहंती, उप-प्रधानाचार्या प्रोमिला जोशवा, सह-संयोजिका एलिना घोष, प्रणिता अजीत बिलोलकर सहित स्कूल के छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version