फतेह लाइव, रिपोर्टर।












हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर की शाम कीताडीह प्रबंधक कमेटी के द्वारा महान कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है। कीर्तन दरबार में हजूरी रागी जत्था लुधियाना के भाई साहब भाई अमृतपाल सिंह, हजुरी रागी जत्था टाटानगर भाई साहब भाई जसविंदर सिंह गोल्डी, भाई साहब भाई हरमीत सिंह समेत पंजाब से पहुंचे हजूरी जत्था हाजिरी भरेंगे।
इस बाबत जानकारी देते हुए प्रधान जगजीत सिंह गांधी ने बताया कि रहरास के बाद कीर्तन दरबार प्रारंभ होगा, जिसका समापन रात 12:30 बजे होगा। इस मौके पर गुरु का अटूट लंगर और चाय नाश्ता का प्रबंध किया गया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में किताडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख नौजवान सभा, सिख स्त्री सतस॓ग सभा के सहयोग कर रहे हैं। प्रधान जगजीत सिंह गांधी ने समूह संगत से अपील है कि समागम में पहुंचकर अपना जीवन सफल करें।