फतेह लाइव, रिपोर्टर.

डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि फिरोज खान टाटा स्टील के स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर उपस्थित थे. मुख्य अतिथि फिरोज खान ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, क्योंकि एक अच्छे खिलाड़ी के लिए होने के लिए स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है.

डी.बी.एम.एस ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें, बैडमिंटन, टेबल टेनिस रिले रेस एवं 100 मीटर रेस शामिल है. इसमें चैंपियनशीप का पुरस्कार ग्रीन हाउस, रनरअप रेड हाउस एवं सार्वधिक् अनुशाषित पुरस्कार येलो हाउस को मिला. पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार शुभम कुमार झा और नितीश कुमार घोष को मिला एवं महिला वर्ग में सीता महाली एवं दिया प्रमाणिक को मिला.

ग्रीन हाउस के कप्तान श्रीस्टी सलोने एवं उप-कप्तान नितीश कुमार घोष, रेड हाउस के कप्तान परविंदर सिंह एवं उप-कप्तान बलराम प्रधान एवं योलो हाउस के कप्तान आफरीन एवं उप-कप्तान अंकुर कुमार को भी पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सचिव प्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव उषा रामनाथन तथा तमिल सेल्वी बालाकृष्णन, कोषाध्यक्ष एस.धर्मराजन, गर्वनिंग बॉडी सेक्रेटरी, सतीश सिंह के अलावा डी.बी.एम.एस बोर्ड के ट्रस्टीस, प्राचार्या , उप प्राचार्या, शिक्षकगण तथा कालेज के सभी कर्मचारी सदस्य मौजूद थे.

प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. कार्यक्रम का प्रारंभ निस्तला शैलजा के द्वारा खिलाड़ियों के शपथ ग्रहण के साथ हुआ. धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर सुरीना भुल्लर सिंह ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुप्रभा पंडा, रमेश महतो एवं अंजलि गणेशन का महत्वपूर्ण योगदान था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version