फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के डीवीसी मैदान, मनीफिट में मनीफिट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 10वें नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी रह चुके कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ संस्था के संरक्षक सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने बल्ला चलाकर की.
रतन पलसानिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. रविवार के दिन फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे शिव शंकर सिंह ने कहा “जमशेदपुर में क्रिकेट रोमांच चरम पर है. खेल प्रेमियों के लिए यह सप्ताह रोमांच से भरपूर रहेगा.
शिव शंकर सिंह ने वर्चुअल प्ले ग्राउंड छोड़. खुले मैदान में खेलने के लिए युवाओं को प्रेरित किया. साथ ही, आयोजकों को बधाई देते हुए कहा ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन खिलाड़ियों को शारीरिक और दिमागी दोनों रुप से फिट रखने में मदद करता है.