फतेह लाइव, रिपोर्टर।


गुड़ाबांदा थाना पुलिस ने पन्ना का अवैध खनन करते हुए तीन लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में ग्राम बरुनमुठी का दीप रत्न सोरेन, लालमोहन किस्कू और कुड़ियान निवासी बाबूलाल पूर्ति उर्फ टोपी शामिल है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर बरुनमुठी पहाड़ में पन्ना पत्थर की अवैध खनन करने में संलिप्तता के आरोप में छापामारी करते हुए पकड़ा. इनके पास से क्रमशः 39 ग्राम, 30 ग्राम, 25 ग्राम पन्ना पत्थर बरामद किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त औजार, दो मोबाइल फोन व अन्य पन्ना पत्थर के सामग्री को विधिवत जप्त किया गया है.
इनके खिलाफ गुड़ाबांदा थाना में कांड संख्या 31/23, दिनांक 24.08.23, धारा 379, 411, 414, 34 ipc & 33 Indian Forest Act & 4/21 MMDR एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को घाटशिला न्यायलय में उपस्थापन पश्चात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.