जमशेदपुर।


गुड़ाबान्दा थाना कांड संख्या 39/22, विगत 9 दिसंबर को धारा 379 भादवि में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले में छह माह बाद पुलिस ने जांच करते हुए अप्राथमिकी अभियुक्त चंदन मुर्मू, पता ग्राम खादीपहाड़ी, लोंडाकोचा टोला, थाना झारपोखरिया, जिला मयूरभंज, राज्य ओडिसा को गिरफ्तार किया है. वहीं इसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से पास उपस्थित झाड़ी के नीचे पुआल से ढंके कांड में चोरी किए गए सभी 6 सोलर प्लेट्स को बरामद किया गया है. शुक्रवार को गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है है.