जमशेदपुर।
जुगसलाई स्टेशन रोड और गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले गुरदयाल सिंह भाटिया (89) का मंगलवार देर रात निधन हो गया. मेडिटरीना अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. वे दयाल बिल्डर के मालिक सुरेंद्रपाल सिंह भाटिया उर्फ टीटू के पिता थे. वह सीजीपीसी के चेयरमैन भी रह चुके हैं. शहर की सिख संगत खासकर जुगसलाई की संगत के लिए मार्गदर्शन थे.
उनके निधन से सिख समाज में शोक की लहर दौड़ गई. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू आदि प्रतिनिधियों ने निधन पर शोक जताया है और कहा है कि सिख समाज ने अपना अभिभावक खो दिया. सुरेंद्रपाल सिंह भाटिया के मित्र सोमू ने बताया कि शहर से बाहर रहने वाले उनके परिजनों के आने के बाद गुरुवार दोपहर को उनके रामदासभट्ठा स्थित आवास से अंतिम शव यात्रा निकाली जाएगी.