फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गोलमुरी दस नंबर बस्ती दुख भंजन गुरुद्वारा साहिब के संस्थापक छन्नी बाबा स्वर्ण सिंह की पहली सालाना बरसी मंगलवार को गुरमत मर्यादा के अनुसार होगी।

भाई सविंदर सिंह एवं भाई जसपाल सिंह ने बताया कि पिछले एक महीने से चल रही अखंड पाठ की लड़ी के समापन के उपरांत बाबा जी की ओर से अखंड पाठ रखा गया, जिसका भोग मंगलवार सुबह नौ बजे डाला जाएगा। फिर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नगर कीर्तन के रूप में सिदगोड़ा गणेश पूजा मैदान साईं मंदिर के सामने विशाल मंडप में शोभायमान किया जाएगा।

सुबह और शाम का कीर्तन दरबार वहां वहा सजेगा और रागी मनप्रीत सिंह, रागी जसपाल सिंह छाबड़ा, गुरदीप सिंह निक्कू एवं बाबा ठाकुर सिंह गुरु जस गायन और कथा विचार करेंगे। दोपहर में गुरु का अटूट लंगर होगा।

बीबी पाच्छो कौर ने बताया कि संगत भरपूर सहयोग दे रही है। मंगलवार को मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, आई चेक कैंप एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन होगा।
उन्होंने मेडिकल कैंप का लाभ लेने की अपील नगर वासियों से की है। बाबा जी के बारे में कहा जाता है कि गुरु महाराज की उन पर असीम कृपा थी और उनके अरदास करने से लोगों के कई तरह के तकलीफ है दूर हो जाया करती थी।

व्यवस्था में अवतार सिंह सोखी, अवतार सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, कुलवंत सिंह, बीबी रजनी कौर, बीबी बिंदर कौर, बीबी स्वर्ण कौर, बीबी गीता कौर आदि लगे हुए हैं।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version