- गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने टाटा मोटर वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष का किया अभिनंदन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गुरुद्वारा प्रबंधक समिति साकची के अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने अपने सदस्यों के साथ मिलकर टाटा मोटर वर्कर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते का उनके सफल कार्यकाल के बाद सेवा निवृत्ति पर टेल्को स्थित आवास पर जाकर अभिनंदन किया. इस मौके पर सरदार निशान सिंह ने गुरमीत सिंह तोते के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कई ऐतिहासिक समझौते हुए और सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया. उनकी अध्यक्षता में अनेक लोगों के जीवन में खुशियों का संचार हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने गांधी आश्रम में नारायण भोज का किया आयोजन
अभिनंदन समारोह में यूनियन के विकास कार्यों की हुई चर्चा
अभिनंदन समारोह में सरदार गुरमीत सिंह तोते ने टाटा मोटर के अध्यक्ष के रूप में अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने यूनियन द्वारा प्रबंधन को सहयोग दिया, जिससे टाटा मोटर ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे, जिनमें महासचिव सरदार परमजीत सिंह काले, वरीय उपाध्यक्ष सरदार सत्येंद्र सिंह रोमी, कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह गांधी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे.