फतेह लाइव, रिपोर्टर।

साकची गुरुद्वारा मैदान में गुरुनानक सेवा दल के बैनर तले होने वाले सालाना समागम की तैयारियां शुरु हो चुकी है. बता दें कि दल की ओर से पिछले कई वर्षों से यह समागम आयोजित किया जाता है, जिसमें पुराने साल को अलविदा और नए साल के स्वागत के लिए गुरु की निघी गोद में संगत को एकत्र किया जाता है. इसका उद्देश्य संगत खासकर युवा पीढ़ी गुरु से जुड़े और पश्चिमी सभ्यता से वह दूर रहें. सोमवार को साकची गुरुद्वारा के प्रांगण में समागम की सफलता को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई.

निर्णय लिया गया कि 30 और 31 दिसंबर को दो दिवसीय समागम सजाया जायेगा. समागम में सिख संगत को निहाल करने कथावाचक मान सिंह अमृतसर वाले, रागी जत्था भाई सिमरप्रीत सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहेब एवं रागी भाई प्रिंसपाल सिंह पटियाला वाले पहुंचेंगे. 31 दिसंबर रविवार को दोपहर में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरित किया जायेगा, जबकि दोनों दिन शाम के दीवान में संगत के लिए चाय नाश्ते की सेवा रहेगी, जो की गुरु रामदास सेवक जत्था एवं खालसा सेवा दल के सदस्य निभाएंगे. बैठक में धन्यवाद ज्ञापन सुखविंदर सिंह ने दिया.

ये करेंगे सहयोग

दल के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, महासचिव श्याम सिंह भाटिया, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, त्रिलोक सिंह, हरबीर सिंह भाटिया, सुखविंदर सिंह, जसप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, अमरीक सिंह, सुखविंदर सिंह राजू, उधम सिंह, दलबीर सिंह गोल्डी, गुरदेव सिंह राजा, दलजीत सिंह दल्ली, हरविंदर सिंह, उपकार सिंह, सन्नी सिंह बरियार, मनप्रीत सिंह सबलोक, अमरपाल सिंह, साहेब सिंह, दविंदर सिंह मारवाह, मनदीप सिंह, पवनदीप सिंह, सुरजीत सिंह काले, हरदयाल सिंह रंधावा, हरभजन सिंह पप्पू, रिकीराज सिंह, सुखविंदर सिंह साबी, बलबीर सिंह काकू, तरसेम सिंह सैनी, गुरदीप सिंह काका, गुरविंदर सिंह बंटी, जोगेंद्र सिंह जोगी, बलजीत सिंह, योगराज सिंह, कारणपरीत सिंह गोल्डी, संदीप छटवाल, त्रिलोक सिंह, सेवक सिंह, इंदर सिंह इंदर, ओंकार सिंह, गुरप्रीत सिंह, पिंकल सिंह, निशान सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, परमजीत सिंह काले, जसबीर सिंह गांधी, सतनाम सिंह घूमन, दीपक गिल आदि.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version