फतेह लाइव, रिपोर्टर.


























जमशेदपुर में आए दिन सिख समुदाय गुरुद्वारों के चुनाव को लेकर चर्चा पर रहता है. इस बार नामदाबस्ती गुरुद्वारा का चुनाव नजदीक है और इसे लेकर जो वाद विवाद शुरू हो गया है वह सबसे अलग है. दरअसल, प्रधान पद के लिए वहां के ग्रंथी एवं जत्थेदार दलजीत सिंह दौड़ में हैं और उन्हें संगत का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है, लेकिन इसपर विरोधी पक्ष ने विवाद खड़ा कर दिया है कि ग्रंथी प्रधान का चुनाव नहीं लड़ सकता है. इसे लेकर समाज में चर्चा जोरों से हो रही है. कोई इसके पक्ष में है तो खिलाफ.
इसी बीच बाबा मोतीराम मेहरा सेवा दल के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह राजा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए दलजीत सिंह का खुलकर समर्थन किया है. वह कहते हैं कि नामदाबस्ती गुरुद्वारा के चुनाव होने वाले हैं, जिस पर एक नाम बहुत अच्छा सामने आ रहा है जो गुरुद्वारा के ग्रंथी और शहर में पाठ की सेवा करते हुए और भी कई सामाजिक सेवा करते रहते हैं. ऐसे ग्रंथी सिंह दलजीत सिंह अगर गुरुद्वारों के प्रधान बनते हैं तो तमाम गुरु घर के सेवादार और और ग्रंथी सिंहों और संगत को जो मुसीबतें आती है, वह नहीं आएंगी.
राजा ने कहा कि उन्होंने गुप्त कई संगत की सेवा भी की, इसलिए ऐसे गुरु के सिख को संगत का सेवादार बनाना चाहिए. ऐसे गुरसिख सेवादार अगर आगे बढ़कर समाज के सलाहकार रहेंगे तो समाज बहुत आगे जाएगा. दलजीत सिंह का भी कहना है जो कि उन्होंने हमसे भी कहा था जिस दिन भी संगत ने सेवा दी गरीब बच्चों की पढ़ाई पर और गरीब परिवार के मे डिकल पर जहां तक हो सकेगा हम हमेशा सेवा में आगे रहेंगे. उन्होंने और भी बहुत कुछ कहा है जो कि वह कहते हैं कि हम मंच में कहना चाहेंगे. आप सबका सेवादार बाबा मोतीराम मेहरा सेवादल की पूरी टीम दलजीत सिंह के साथ है. हर वक्त हर समय बाबा मोतीराम मेहरा की टीम ने मिलकर फैसला लिया है कि ऐसे प्रधान गुरु घर में आगे करने हैं, जो समाज के लिए और गुरु घर के सेवादारों और ग्रंथी सिंह और गुरु की संगत के लिए सोचे. सेवादल के ही
महासचिव रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह और नामदाबस्ती गुरुद्वारा नौजवान सभा के अध्यक्ष राजा, बाबा मोतीराम मेहरा टीम के उपाध्यक्ष, बाबा मोतीराम मेहरा सेवादल की ओर से समस्त नामदा बस्ती की संगत को हाथ जोड़कर विनती है कि दलजीत सिंह को नामदा बस्ती गुरुद्वारा साहब की प्रधान की सेवा दी जाए.