फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के आरटीआई सेल के चेयरमैन कमलेश कुमार ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनके चेहरे पर हमेशा संघर्ष की ललक झलकती रही है. उनके संघर्ष का परिणाम है कि आज अलग राज्य बने झारखंड में लोग आराम से रह रहे हैं.
उनके निधन से मर्माहत कमलेश कुमार ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि भगवान उन्हें अपने चरणों में निवास दें. साथ ही सोरेन परिवार पर टूटे दुखों को शक्ति सहने की भगवान हिम्मत दें. आगे कमलेश कुमार ने कहा कि उनके पुत्र हेमंत सोरेन पार्टी को और मजबूती से खड़ा करेंगे और गुरूजी की विरासत को आगे लेकर चलेंगे यह जज्बा उनमें है. गुरूजी आने वाले समय में युगों युगों तक झारखंड के मसीहा के रूप में अमर रहेंगे.