• बारिश के कारण सड़क पर जमा हो रहा कीचड़, घरों में घुस रहा पानी, ग्रामीणों ने कहा – जी रहे हैं नरकीय जीवन
  • लाखों की लागत के बावजूद सड़क बेहाल, ग्रामीणों को नहीं मिला लाभ

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर के साहू पाड़ा की सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि बारिश के मौसम में वह पूरी तरह तालाब में तब्दील हो जाती है. इसी क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को स्थानीय महिलाओं ने रो-रो कर अपनी पीड़ा सुनाई. उन्होंने बताया कि सड़क पर एक फीट से अधिक कीचड़ जमा है, जिससे चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है. लगातार जलजमाव से बीमारियों का खतरा बना हुआ है और घरों में गंदा पानी घुस रहा है. लोगों ने बताया कि इस स्थिति के कारण अब यहां विवाह संबंध भी टूटने लगे हैं, क्योंकि कोई यहां रिश्ता नहीं करना चाहता.

इसे भी पढ़ें : Giridih : सोनी कुमारी, मुक्ता कुमारी और निमित सिंह बने योगासना स्पोर्ट के राज्य स्तरीय जज

सड़क पर जमा कीचड़ बना बीमारी का कारण, घरों में घुसा गंदा पानी

पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सड़क की हालत देखकर हैरानी जताई और कहा कि राज्य सरकार विकास का ढिंढोरा पीट रही है, लेकिन यहां के लोग नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्या पर ध्यान देना चाहिए, न कि केवल राजनीतिक स्वार्थ की बातें करनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराई जाए और इस पर गंभीरता से कार्रवाई हो.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंटर क्लास को डिग्री कॉलेज से हटाने के फैसले के खिलाफ छात्रों ने शिक्षा मंत्री का किया घेराव

मुंडा ने कहा जनता की समस्याओं को लेकर नहीं दिखती गंभीरता

स्थानीय ग्रामीण सूरज मंडल ने बताया कि इस सड़क पर लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन एक प्रतिशत भी लाभ नहीं मिला. अब हालात यह है कि लोग यहां से पलायन तक करने को मजबूर हैं. कार्यक्रम में दुलाल मुखर्जी, राजू कुंडू, विष्णु कुंभकार, जय हरि सिंह मुंडा, उत्पल मंडल, जयपाल मुंडा, संजय मुंडा, माधव सिंह मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे, जिन्होंने सड़क की समस्या को गंभीर बताया और त्वरित समाधान की मांग की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version