फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सोमवार 28 अगस्त अंतिम सोमवारी को होने वाले भजन संध्या कार्यक्रम के लिए शनिवार को हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से उपयुक्त मंजूनाथ भजंत्री, वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार एवं यातायात डीएसपी अनिमेश कुमार गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया और उन्हें कार्यक्रम के भाव व कैसे प्रारंभ हुआ उसके बारे विस्तार से बताया।
संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने उपायुक्त को बताया की विश्व कल्याण, आपसी भाईचारा, सौहार्द एवं सुख शांति की कामना के लिये यह आयोजन में सभी वर्ग, धर्म के लोग पूरी सहभागिता से इस सफल बनाते हैं। साथ ही उनसे यातायात एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में अनुरोध भी किया। उपायुक्त भजयंत्री के जिले में पदस्थापन के बाद पहली बार मिलने गए संघ के पदाधिकारी ने उनका शाल ओढ़ा कर एवं पुष्प कुछ प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।
उपयुक्त ने काफी रुचि लेकर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से सुना। इस दौरान संघ के चेयरमैन बृज भूषण सिंह, संरक्षक जय प्रकाश राय, अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू, नींदी सिंह, बलबीर सिंह, राघवेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह, राजू मारवाह, पीएन पांडे, अखिलेश पांडेय आदि मौजूद थे।