गुरु रूप संगत से क्षमा चाहता हूं , समय विवशता के कारण त्याग रहा हूं पद: भगवान सिंह
Jamshedpur.
जैसा कयास लगाए जा रहे थे और भगवान ने सोच रखा था वही हुआ. बैसाखी के शुभ मौके पर सीजीपीसी और मानगो के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने उत्तराधिकारी के रूप में सरदार हरजिंदर सिंह को मानगो गुरुद्वारा का अगला प्रधान घोषित किया.
बैसाखी और खालसा सृजन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मानगो गुरुद्वारा में संगत से भरी सभा में सरदार भगवान सिंह ने मंच से सरदार हरजिंदर सिंह के नाम की घोषणा अगले प्रधान के रूप में की. हरजिंदर सिंह के नाम पर संगत ने भी परवानगी दे दी. हालांकि सरदार हरजिंदर सिंह कुछ निजी कारणों से पंजाब गये हुए हैं, इसलिए मौके पर उपस्थित नहीं हो सके. मानगो गुरुद्वारा के ट्रस्टी संता सिंह, जसबीर सिंह, प्रीतपाल सिंह व कृपाल सिंह ने प्रधानगी का प्रशस्ति पत्र भगवान सिंह को दिया. उपरांत भगवान सिंह ने हरजिंदर सिंह के नाम की घोषणा की.
भावुक मन से भगवान सिंह ने संगत से क्षमा मांगते हुए कहा की गुरु रूप संगत ने जो प्रेम उनके प्रति दिखाया है उनके वे ऋणी हैं. वे उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं. संगत के सहयोग से छः वर्ष गुरुद्वारा साहिब की जो सेवा की उसका सारा श्रेय उन्होंने संगत और अपने कमिटी सदस्यों को दिया.
भगवान सिंह ने कहा समय विवशता और अन्य जरुरी जिम्मेदारियों के कारण वे पूरा समय गुरुद्वारा साहिब को नहीं दे पाएंगे, परन्तु जब भी उनकी जरुरत होगी. वे सशरीर उपस्थित रहेंगे और उनका सहयोग बरकार रहेगा. पद त्यागने के बाद नव नियुक्त प्रधान को उन्होंने बधाई देते हुए आगे के कार्यों के लिए शुभकामएं भी दी.