जमशेदपुर।
काशीडीह निवासी होनहार निशानेबाज हर्षदीप सिंह ने राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक जीत कर जमशेदपुर का नाम रोशन किया है. हर्षदीप की सफलता पर सोमवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में हर्षदीप एवं उनके पिता गुरमीत सिंह को शाल भेंट कर सम्मानित किया.
सेंट्रल कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने उभरते हुए निशानेबाज़ को बधाई देते हुए उसे खेलों का भविष्य बताया है. इस विशेष मौके पर चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, कुलदीप सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, हरजिंदर सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, ज्ञानी कुलदीप सिंह एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे. सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने हर्षदीप को सिखों का गौरव बताया है.
चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने बताया की 20 वर्षीय काशीडीह लाइन नंबर 15 निवासी सरदार गुरमीत सिंह और रविंदर कौर के पुत्र हर्षदीप सिंह ने रांची स्थित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में पॉइंट टू ओपन साइट स्टैंडिंग 25 मीटर व 10 मीटर स्टैंडिंग एयर राइफल पीप साइट वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. भविष्य में समाज की ओर से हर्षदीप सिंह को हर संभव सहयोग दिया जाएगा.