गुरुद्वारा कमिटियां भी सिख लड़कियों की शिक्षा के लिए एक फंड अलग से रखें: जमशेदपुरी
जमशेदपुर।
टाटानगर के युवा प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बालिकाओं उचित शिक्षा के लिए केंद्र व राज्य सरकार से एक विशेष कानून लाने की वकालत की है. सोमवार को बालिकाओं के पक्ष में शिक्षा को लेकर एक बयान जारी करते हुए जमशेदपुरी ने गुरुद्वारा कमिटियों को भी उचित कदम उठाने की सलाह दी. हरविंदर का कहना है कि लड़कियों के प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक केंद्र सरकार व राज्य सरकार एक विशेष कानून लाये, ताकी लड़कियों के परिवार और परिजनों को उन्हें पढ़ाने में किसी प्रकार की मजबूरी या कठिनाई न हो.
जिन बेटियों के जन्म पर सर झुका करते हैं, आज उन बेटियों ने समाज का सिर गर्व से उठा दिया: हरविंदर
विशेषकर मध्य विद्यालयों की बेटियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. हरविंदर जमशेदपुरी का कहना है की झारखंड के विभिन्न गुरुद्वारा कमिटियां भी सिख लड़कियों की शिक्षा का कुछ भार अपने कन्धों पर लेते हुए एक अलग फंड की व्यवस्था कर गरीब तबके की बचियो को पढ़ाने के खर्च वहन करे. हरविंदर ने बेटियों को देश और समाज का गौरव बताते हुए कहा कि जिन बेटियों के जन्म होने पर सर झुका करते हैं. आज उन बेटियों ने अपने समाज का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया.