फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की सामाजिक संस्था रोबिन हूड आर्मी के सक्रिय सदस्य एवं सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व महासचिव हरविंदर सिंह ने दसवीं बार प्लेटलेट्स (SDP) दान किया। ब्लड बैंक से अरिजीत सरकार का हरविंदर को फोन आया कि एक सामाजिक व्यक्ति हैं। O+ प्लेटलेट्स की जरूरत है, इससे किसी गरीब की जान बचानी है, तो हरविंदर ने बिना देर किये तुरंत ब्लड बैंक में जाकर उस वक्ति को प्लेटलेट्स दिया। उनके साथ सहयोगी अंकुश अग्रवाल ने भी अपना प्लेटलेट्स दान किया. हरविंदर ने बताया कि हमारी ROBIN HOOD ARMY और BLOOD WARRIOR नामक संस्था है। इसके बैनर तले आगे आकर जरूरतमंद लोगों की कभी खाना देकर तो कभी अपना खून दान कर सहायता की जाती है। यह सेवा करके हम अपने को बहुत ही भाग्यशाली मानते हैं कि भगवान ने हमें यह कार्य करने की हिम्मत दी है।