बन्ना गुप्ता फैंस क्लब ने की अनूठी पहल
जमशेदपुर।
सावन माह के शुभ अवसर पर दूसरी सोमवारी में जय भोलेनाथ के जयकारा के साथ सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के जन्मदिन को प्रभात ठाकुर के नेतृत्व में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब द्वारा सादगी से सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए धरातल में रह रहे जरूरतमंदों के नाम समर्पित किया गया. साथ ही इस अवसर पर बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के सदस्यों द्वारा केक कटिंग करते हुए शहर के जुगसलाई स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम अन्तोदया भवन परिसर में रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के बीच नाश्ता, जूस, फल आदि सामग्रियों का वितरण कर इस पल को यादगार बनाया गया. मौके पर प्रभात ठाकुर, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब से जितेंद्र शर्मा, बबुआ झा, रवि दुवे, देवाशीष डे उर्फ छोटू, राजू सिंह, राजू पांडे व अगस्टिन, सहयोगी प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन परिवार से अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा और किशोर साहू भी मौजूद थे.