जमशेदपुर।
हेल्प क्रॉस सोसाइटी और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा की ओर से एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया गया. इस उपलक्ष्य में डॉक्टर के लिए सम्मान समारोह का अयोजन किया गया. इस समारोह में TMH EMERGENCY की HOD. डॉक्टर विनिता पाणिग्रही और TMH.SURGERY के HOD. डॉक्टर शिवराज सिंह चौहान, TMH RADIOLOGY KE DOCTOR RAJESH. जवाले, TMH.ORTHOPEDIC से डॉक्टर राजेश ठाकुर, और TMH ENT SE DOCTOR ALOK कुमार, DR.JOYTI, DR. SWATI, DR.KUNDAN, DR.PIYUSH RANJAN, DR. अमरेश, DR. RISHI, DR.ARUN SHARMA आदि उपस्थित थे. कदमा सेंटर की प्रभारी संजू बहन ने सभी लोगों को अपने जीवन मे तनाव को कम करने और राजयोग के द्वारा अपने जीवन को सुखमय बनाने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपाल भाई, रंजीत भाई, दिनेश हरी और सोमाभाई और साथ ही साथ टी एम एच के संजय भाई और हेल्प क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट बीके शर्मा का सहयोग रहा.