फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के बैनर तले गोल्डन एजर्स जंक्चर का आयोजन बिष्टुपुर क्लब हाउस में सोमवार को किया गया. कार्यक्रम में 60 साल से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को अमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में टीएमएच के सीनियर चकित्सक डॉक्टर शदाब रफी ने बेसिक जेरेटिक और बुजुर्गो की देखभाल के प्रति प्रकाश डाला.
डॉक्टर किशोर ओझा और डॉक्टर श्रद्धा वर्मा ने म्यूजिक थेरेपी और फुटवियर थेरेपी के बारे बताया. इस दौरान 105 प्रतिभागियों के बीच कविता, संगीत, क्विज आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को इनाम देकर सम्मानित किया गया.
कार्यकर्म के मुख्य अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी एवं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी राज कुमार सिंह तथा झारखंड किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संस्थापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, ट्रस्टी अरविंद कुमार, ट्रस्टी रजत कुमार मेहता, निर्देशक बिनीता श्रीवास्तव, सलाहकार गुरशरण सिंह का सहयोग रहा. अंत में फाउंडेशन के मुख्य सचेतक सूरज दुबे ने एस्ट्रो वास्तु जागरूकता पर प्रकाश डाला. धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार द्वारा किया गया और अंत में सुरुचि भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.