फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल तथा एक्स पर संदेश भेजकर क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने 27 दिसंबर 2025 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मद्देनजर सरकारी छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया है। कुलविंदर सिंह ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि देशी विक्रम संवतः कैलेंडर के पौष मास की अमावस्या के सातवें दिन ( सात शुक्ल पक्ष अर्थात पौष सुदी सातवीं) गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश 22 दिसंबर 1666 को हुआ था। इस साल 20 दिसंबर को पौष अमावस्या है और उसके सातवें दिन अर्थात 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश आगमन पर्व है।
गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में 27 दिसंबर 2025 को मनाया जा रहा है। कुलबिंदर सिंह ने हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि वह बिहार सरकार के सरकारी कैलेंडर के अनुसार ही गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अनुसार ही झारखंड में हर साल सरकारी अवकाश घोषित करें।
कुलविंदर सिंह ने इस पत्र की प्रति झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मथारू को भी भेजी है। उनसे इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।


