अपनी चुनावी घोषणाओं को भूल गयी हेमंत सोरेन सरकार: पूर्णिमा साहू
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पुर्वी विधानसभा की भाजपा विधायक पूर्णिमा साहू ने सोमवार को पेश किए गए झारखंड सरकार के बजट को पूरी तरह से निराशाजनक और दिशाहीन करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अन्य विकास कार्यों को रोककर केवल कागजी आंकड़ों का खेल खेला है, लेकिन धरातल पर इसका कोई असर देखने को मिलेगा. इसकी संभावना कम है, जैसे पिछले वर्षों में नहीं दिखा. कहा कि बुजुर्गों, विधवाओं और विकलांगों को ₹2500 पेंशन देने का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ. महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर देने का वादा भी हवा में उड़ गया। 10 लाख युवाओं को रोजगार एवं नौकरी, अनुबंधकर्मियों के स्थायीकरण, 15 लाख की अबुआ स्वास्थ्य योजना, किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण, ₹3200 प्रति क्विंटल धान की खरीददारी, सभी अनुमंडल में महिला विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे वादों पर एक शब्द नही कहा गया.
इस बजट में रोजगार सृजन, किसानों को राहत और गांव- गरीबों के उत्थान के लिए कोई ठोस योजना नही है. विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार का यह निराशाजनक बजट झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं का गला घोंटने वाला है, जिसमें राज्य के सभी वर्गों की अनदेखी की गयी है.