• बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, हुए पुरस्कृत

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल का शनिवार को 42वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सुमंत मुलगांवकर स्टेडियम में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि टाटा स्टील यूआईएसएल के धनंजय मिश्रा ने फ्लैग होस्टिंग कर की. मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया. उन्होंने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का हिस्सा है बल्कि वह हमें स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उमा तिवारी ने बताया कि कक्षा तीन और कक्षा चार के बच्चों ने सुरक्षा प्रथम यातायात सुरक्षा को अपनाने पर एक ड्रिल प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि विद्यालय के अध्यक्ष राम रचित दुबे के द्वारा शपथ दिलाई गई. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका उमा तिवारी, सत्यजीत महानता, राहुल ठाकुर व अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कोल्हान के छह सीटों में चार पर जेएमएम व एक पर भाजपा ने जमाया कब्जा

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version