फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर हिन्द एकता मंच के तत्वावधान में आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति, डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर आर.पी. पटेल हाई स्कूल, जुगसलाई में 22वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय कुलभूषण राय मल्होत्रा के सुपुत्र योगेश मल्होत्रा के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।

इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसके परिणाम स्वरूप कुल 183 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

शिविर का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता को पूरा करने और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद, योगेश मल्होत्रा, निताई शासमल, उदय चौधरी, आमोद दूबे, संजीव तिवारी हैं।

वहीं, संस्था के संरक्षक नागेंद्र पांडे, संस्था के अध्यक्ष सुनील सिंह, रंजीत उपाध्याय, प्रभाकर प्रसाद, कृष्णकांत पांडे, दीपक सिंह, दीपक हल्दिया, राहुल केशरी, शुभम ठाकुर, मुकेश शर्मा, रामा सिंह, अरविंद मिश्रा, मणी सिंह और मुरली पांडे शामिल थे।

इस अवसर पर आगंतुक अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं को इस नेक कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। आयोजन की सफलता के लिए हिन्द एकता मंच और सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version