Jamshedpur.

साकची के काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह दुर्गा पूजा मैदान से आज हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में प्रातः 8:00 भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ. यह कलश यात्रा काशीडीह मैदान से निकलकर मानसरोवर होटल, राजीव गांधी चौक, मोहम्मडन लाइन साकची, से होते हुए साकची संजय मार्केट, टैंक रोड के रास्ते शीतला मंदिर साकची में पहुंची, जहां पूजन कार्य किया गया.
मां भगवती, माता शीतला, भगवान वीर बजरंगबली समेत राजा रामचंद्र के पूजन करने के पश्चात कुएं से जल भरकर पुनः काशीडीह मैदान आकर यह कलश यात्रा का समापन हुआ.
गायत्री परिवार के सभी सदस्यों ने काशीडीह रामनवमी मैदान में पहुंचकर गायत्री माता के पूजन आरती करने के पश्चात सबों को प्रसाद और फल वितरण किया गया.
यह अनुष्ठान सोमवार से प्रारंभ होकर प्रत्येक दिन संध्या 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्री राम हनुमंत कथा का आयोजन भी प्रारंभ होगा, जो प्रत्येक दिन यह आयोजन चलता रहेगा. 29 मार्च को इसकी पूर्णाहुति की जाएगी.


आगामी 30 मार्च को भव्य शोभा यात्रा रामनवमी निकाली जाएगी, जो सीतारामडेरा भालुबासा, बाराद्वारी होते हुए काशीडीह पहुंचेगी.
इस शोभायात्रा में भी हजारों लोग इस पर शामिल होंगे और उसके पश्चात 31 मार्च को विसर्जन किया जाएगा. प्रत्येक दिन चलने वाले इस अनुष्ठान में प्रयागराज से पूज्यनीय कथा वाचक जगदीश भूषण जी महाराज अपने संगीतमय एवं मुखारविंद से राम हनुमंत कथा के विषयों से प्रवचन करेंगे. पूरे अनुष्ठान का नेतृत्व भाजपा नेता अभय सिंह एंड टीम कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version