फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर तुलसी भवन, चित्रकूट कक्ष में साहित्योदय, जमशेदपुर परिवार द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शिवायन महाग्रंथ में योगदान करने वाले जमशेदपुर के साहित्यकारों को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर होली मिलन भी कार्यक्रम की शोभा रही. इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी थे. विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश ओझा और डॉ.आशा गुप्ता थी.

अध्यक्षता प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’,
संचालन सह सरस्वती वंदना-डॉ रजनी रंजन ने किया. होली मिलन का संचालन रीना सिन्हा, स्वागत भाषण पद्मा प्रसाद “विन्देश्वरी”, धन्यवाद ज्ञापन वीणा ‘नंदिनी’ के द्वारा किया गया.

होली मिलन समारोह में रचनाकारों के होली गीतों ने के कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाए. इसमें उपस्थित रचनाकारों प्रतिभा प्रसाद “कुमकुम”, डॉक्टर आशा गुप्ता “श्रेया”, पद्मा प्रसाद “विन्देश्वरी”, वीणा नंदिनी, डॉक्टर रजनी रंजन, निवेदिता श्रीवास्तव “गार्गी “, नीलम पेड़ीवाल, किरण कुमारी “वर्तनी “, रीना सिन्हा, रीना गुप्ता “श्रुति “, पूनम सिंह की उपस्थिति अत्यंत सराहनीय रही.

साथ ही प्रसेनजीत तिवारी, जयप्रकाश ओझा और डॉक्टर सतीश कुमार प्रसाद ने भी होली मिलन समारोह में अपने गीतों से कार्यक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version