- चार माह से लंबित है गृह रक्षा होमगार्ड जवानों का बकाया भत्ता, विभाग पर उठे सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर जिले के गृह रक्षा वाहिनी के कार्यरत होमगार्ड जवानों का कर्तव्य भत्ता पिछले चार माह से लंबित है. इससे जवानों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, दूरसंचार विभाग के गोलमुरी कार्यालय में यह राशि अटका दी गई है, जबकि गृह रक्षा वाहिनी के कार्यरत जवानों का भत्ता पहले ₹500 प्रतिदिन की दर से दिया जाता था. इसके अतिरिक्त, भोजन भत्ता भी प्रतिदिन ₹50 निर्धारित था, लेकिन इन सभी भत्तों का भुगतान जमशेदपुर जीएम कार्यालय द्वारा नहीं किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर बेच रहे तीन युवकों को किया गिरफ्तार, 40 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद
गृह रक्षा विभाग के पदाधिकारी की लापरवाही से जवानों का भत्ता लंबित
विभाग के अधिकारियों द्वारा टाल-मटोल की नीतियां अपनाई जा रही हैं और भुगतान में विलंब हो रहा है. इस स्थिति को लेकर जिला समादेष्टा कार्यालय पूर्वी सिंहम जमशेदपुर ने पत्राचार भी किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा. वर्तमान में राज्य सरकार के गृह कार्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 10 अगस्त 2024 को जारी संकल्प पत्र के अनुसार, होमगार्ड जवानों के कर्तव्य भत्ते में वृद्धि की गई थी और अब प्रतिदिन ₹1088 निर्धारित किया गया है. हालांकि, गोलमुरी कार्यालय द्वारा पुराने भत्ते के अनुसार भी भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि रांची में अन्य क्षेत्रों के जवानों को बढ़ी हुई दर से भुगतान किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कला संगम के प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री से मिलकर मुख्य अतिथि बनने का किया आग्रह
होमगार्ड संघ ने किया जीएम कार्यालय में बकाया भुगतान के लिए अनुरोध, जवानों में आक्रोश
इस स्थिति को लेकर गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ ने 21 फरवरी 2024 को जीएम कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी से मुलाकात की और बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की. संघ ने आरोप लगाया कि जमशेदपुर जीएम कार्यालय के सक्षम अधिकारियों की अनुपस्थिति और विभाग की लापरवाही के कारण जवानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके परिणामस्वरूप उनके परिवारों की स्थिति भी खराब हो रही है. इस बैठक में प्रदेश संगठन सचिव दिनेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता कमल कुमार शर्मा, कार्यरत जवान गोपाल शर्मा, अरविंद शर्मा, अमलेश सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित थे.