फतेह लाइव, रिपोर्टर

कला संगम गिरिडीह के प्रतिनिधिमंडल ने कृष्णा कुमार सिन्हा के नेतृत्व में नगर विकास मंत्री सुदीवय कुमार से मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से 20-23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक, लोकनृत्य और शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने का निवेदन किया. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से कार्यक्रम के 22 मार्च को होने वाले सम्मान समारोह और स्मारिका विमोचन के लिए समय मांगा. हालांकि, मंत्री सुदीवय कुमार को बजट सत्र के कारण कुछ व्यस्तता थी, फिर भी उन्होंने इस बड़े आयोजन के लिए कला संगम को बधाई दी और 22 मार्च को कार्यक्रम में उपस्थित रहने का समय दिया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : श्री रामकृष्ण महिला महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कला भवन बनाने की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को स्मार पत्र सौंपते हुए गिरिडीह में कला भवन और ऑडिटोरियम बनाने की मांग की, ताकि कलाकारों को नाटक रिहर्सल, संगीत और नृत्य प्रशिक्षण के लिए एक स्थिर स्थान मिल सके. इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि कला भवन बनवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. कला संगम के सचिव सतीश कुन्दन ने इस समस्या का उल्लेख करते हुए मंत्री से तत्काल समाधान की अपील की. इस अवसर पर सतीश कुन्दन, राजीव रंजन, अरित चंद्रा, नीतीश आनंद और कृष्णा प्रसाद भी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version