हमलावरों पर कार्रवाई की मांग पर तैलिक साहू महासभा ने संभाला मोर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के होमपाईप इंदिरानगर नियर मुर्गा पाड़ा के समीप में 7 फरवरी शुक्रवार की रात हीरा साहू (47) पर जानलेवा हमला हुआ. पीड़ित टेंपो चलाकर घर लौट रहे थे. जब बस्ती के ही बाबू भुईया, गणेश भुइँया व दो अन्य ने उन पर चाकू और कड़े से हमला कर दिया हमले में उनकी नाक और माथे पर गंभीर चोटें आईं, और पीठ में चाकू मारकर घायल कर दिया गया. घटना पीड़ित हीरा साहू के घर के बाहर की है. पीड़ित को बचाने पहुंचे उनकी पत्नी शोभा देवी और बेटे रोहित कुमार पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया और उनकी पत्नी के गले से सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए. घायल अवस्था में परिवार एमजीएम अस्पताल पहुंचा और इलाज के बाद शनिवार को सीतारामडेरा थाना में शिकायत दर्ज कराई. घटना की जानकारी मिलने पर अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू, उमेश साव और विशाल साव मुन्ना साव सीतारामडेरा थाना पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. बस्तीवासियों के सहयोग से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य की गिरफ्तारी की मांग जारी है. राकेश साहू ने प्रशासन से ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की. घटना को लेकर थाना परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए.