फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग और डॉ वीणा रानी श्रीवास्तव न्यास, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह 4 अगस्त को संध्या 5.00 बजे से कलाकृति ऑडिटोरियम, कदमा में आयोजित किया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘वैदुष्य-मणि डॉ.वीणा रानी श्रीवास्तव सम्मान और डॉ. वीणा रानी श्रीवास्तव ‘प्रभा’ सम्मान’ दिया जायेगा. डॉ.वीणा रानी श्रीवास्तव शिक्षाविद, संस्कृतिकर्मी, समाज सेवी, हिन्दी को समर्पित पटना वि.वि.के हिन्दी विभाग की अध्यक्ष थीं, जिनकी प्रेरणा से बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग की नींव पड़ी ।इनकी जयन्ती के अवसर पर हर वर्ष यह विशेष आयोजन सम्मान समारोह के रूप में किया जाता है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : देवघर पंचायत में बहन माताएं मईया सम्मान निबंधन योजना का विधायक ने किया शुभारंभ

इस वर्ष राष्ट्रीय -अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बाल कहानी लेखन और बाल कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बाल कथा के लिए प्रथम पुरस्कार ‘वैदुष्य मणि डॉ.वीणा रानी श्रीवास्तव’ पुरस्कार, 11 हज़ार का पुरस्कार राशि के साथ नोएडा से आई साहित्यकार मीनू त्रिपाठी को प्रदान किया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार बृजेन्द्र नाथ मिश्रा और तृतीय पुरस्कार राकेश रमण ‘रार ‘ को दिया जाएगा.
बाल कविता के लिए डॉ.वीणा रानी श्रीवास्तव’प्रभा ‘सम्मान 11 हज़ार की राशि के साथ प्रतिष्ठित कवयित्री डॉ.कल्याणी कबीर को प्रदान किया जाएगा. द्वितीय-बसंत जमशेदपुरी जी एवं शिप्रा सैनी’मौर्या’ जी को तथा तृतीय पुरस्कार पामेला घोष दत्ता जी को बाल कविता के लिए प्रदान किया जाएगा।

इस बाल साहित्य लेखन प्रतियोगिता में पूरे देश -विदेश से लगभग 100 प्रविष्टियां आईं थीं।निर्णायक मंडल में यूके की शैल अग्रवाल, दिल्ली से डॉ.अर्चना अनुप्रिया, झारखण्ड से कथाकार कमल एवं अमेरिका से डॉ.इला प्रसाद थीं। इन प्रविष्टियों का एक संकलन ‘संवरता बचपन’ शीर्षक से पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है, जिसकी मुख्य सम्पादक डॉ.मुदिता चन्द्रा हैं और सम्पादक डॉ. कल्याणी कबीर , भवेश कुमार हैं. पुस्तक का लोकार्पण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुचित्रा सिन्हा और विशिष्ट अतिथि कर्नल प्रवीण त्रिपाठी प्रतिष्ठित साहित्यकार के द्वारा किया जायेगा. विजेताओं के सम्मान के बाद अनुज प्रसाद द्वारा निर्देशित नाटक ‘गधे की बारात’ का मंचन किया जाएगा. नाटक देखने के लिए विभिन्न विद्यालयों से विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version