फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष नौशाद खान के नेतृत्व में मंगलवार को एक बैठक रखी गई, जिसमें बलबीर सिंह बबलू को जमशेदपुर लोकसभा चुनाव का सह संयोजक बनाए जाने पर सम्मानित का किया गया. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अहम बिन्दुओ पर चर्चा की गई और सांसद प्रत्याशी को तीसरी बार संसद में ले जाने की रणनीति बनाई गई. बबलू ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है. वह पार्टी की सभी विंग के एक एक कार्यकर्त्ता के साथ मिलकर बीजेपी को जीताने का काम करेंगे.
जिसमें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह जिला शोसल मीडिया प्रभारी नौशाद खान, बबला भाई, मोहम्मद फैयाज, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, जसवंत सिंह, खातिब खान,महमूद आलम अब्दुल रहीम,प्रताप सिंह, जसबीर सिंह, वरयाम सिंह बंटी, जसबीर सिंह फौजी, दारा सिंह,जगतार सिंह, नसीर अहमद अंसारी, मुमताज, आदि लोगो की उपस्थिति हुई।