फतेह लाइव, रिपोर्टर










मानव कल्याण सेवा समिति, जुगसलाई द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति इस बार भी 14 मार्च को राधा कृष्ण संग फूलों की होली का आयोजन किया जाएगा. यह आयोजन जुगसलाई के रामटेकरी मंदिर से सुबह 10 बजे आरती के साथ प्रारंभ होगा. फूलों से सुसज्जित रथ पर राधारानी और भगवान कृष्ण की जीवंत झांकी के साथ होली के रसिया पूरे जुगसलाई के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करेंगे. इस आयोजन में हजारों भक्त फूलों और इत्र के साथ होली खेलेंगे, जो इलाके के लोगों के बीच एक अनूठा आनंद और उत्साह का संचार करेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनएच 33 में डेढ़ किलोमीटर लंबा बैरिकेडिंग, दुर्घटनाओं के साथ दुकानदार हुए बेरोजगार
कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक आकर्षक गतिविधियाँ और मटकी फोड़
इस कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह मटकी फोड़ की परंपरा भी निभाई जाएगी. रथ यात्रा रामटेकरी रोड, मेन रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, रानी सती मंदिर, नया बाजार, मारवाड़ी पारा रोड और चौक बाजार से होते हुए वापस रामटेकरी मंदिर में समाप्त होगी, जहां भक्तों को ठंडाई और अल्पाहार वितरित किया जाएगा. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्था के सभी सदस्य जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं, जिनमें अमित रूंगटा, संतोष छापोलिया, राजीव केडिया, राजकुमार सारस्वत, अश्विनी कुमार अग्रवाल सहित कई प्रमुख लोग शामिल हैं.