जमशेदपुर :
बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले रविवार को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में निकली ऐतेहासिक खालसा दिल्ली फतेह मार्च के अवसर पर निकली शौर्यमय यात्रा में शामिल हुए और समस्त राष्ट्र को बधाई व शुभकामनाएं दी. काले ने कहा की हमारा इतिहास कई गौरवमय अवसर से अलंकृत हुआ है, जिसे हम सभी को याद रखने की जरूरत है. दिल्ली फतेह मार्च के अवसर पर शहरवासियों ने शूरवीर जरनैलों को समर्पित नगर कीर्तन में शामिल होकर माथा टेका.
काले ने कहा की जब जब भी हमारे राष्ट्र व धर्म पर अत्याचार हुआ. हमारे देश के वीर गुरुओं ने अपनी अस्मिता की रक्षा के लिये अपना सब कुछ कुर्बान किया. मुगलों के अत्याचार का मुंह तोड़ जवाब दिया. लाल कीले पर धर्म का प्रतीक निशान साहिब लहराया और जुल्म का अंत हुआ. अपने वीर जरनैल जस्सा सिंह जी रामगढ़िया, जस्सा सिंह जी अहलूवालिया, बाबा बघेल सिंह के श्री चरणों और उनकी वीरता को शत् शत् नमन करता हूं. काले ने पालकी साहेब में मत्था भी टेका और फतेह मार्च में कुछ देर तक रुके भी.