फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत टीएमएच के पार्किंग में बुधवार दोपहर उस वक्त लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसमें पति इस्माइल घायल हो गया. घटना के बाद इस्माइल ने अपना इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया.
इस्माइल ने बताया कि वह सेक्योरिटी गार्ड का काम करता है. साल 2004 में उसकी शादी हुई थी. पत्नी मेहरबाई अस्पताल में काम करती थी. इसी बीच उसका संपर्क पिंटू मुखी से हुआ. दोपहर को पिंटू ने उसे अस्पताल के पास बुलाया और कहने लगा कि उसकी (इस्माइल) की पत्नी से प्रेम करता है और उसी के साथ रहना चाहता है. इसी बीच पत्नी भी वहां आई. विवाद बढ़ने के बाद पत्नी ने इस्माइल पर ब्लेड से हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.