शहर को अपराधमुक्त बनाने तथा शांति व्यवस्था बहाल करने को लेकर सीनियर एसपी से मिले जमशेदपुर नागरिक परिषद के प्रतिनिधि


जमशेदपुर।
पूर्व निर्धारित समयानुसार गुरुवार को जमशेदपुर नागरिक परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सीनियर एसपी प्रभात कुमार से उनके कार्यालय में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त की. शहर को कैसे अपराधमुक्त बनाया जाये तथा शांति व्यवस्था कायम की जाये. इस पर चर्चा की गई. प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद उन्होंने ने कहा कि अपराधिक घटनाएं जरूर हो रही है, जिसका अफसोस जताया. लेकिन उन्होंने जनवरी 23 से अभी तक का एक ग्राफ सदस्यों को दिखलाया कि हर महीने अपराधिक घटनाएं कम हो रही हैं. उन्होंने कहा कि आज तक जितनी भी हत्याएं हुई हैं.
अपराधिक घटनाएं होने का अफसोस, जनता साथ दे
किसी आम आदमी की नहीं बल्कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की आपस में लड़कर हुई हैं. एसएसपी ने कहा कि मैं भी चाहता हूं कि शहर को अपराधमुक्त बनाया जाये और शान्ति व्यवस्था कायम किया जाये, क्योंकि मैं एसपी अपने लिए नहीं आपलोगों के लिए हूं. अगर शहर के प्रबुद्ध वर्ग और आपकी समिति ने अगर हमको साथ दिया तो निश्चित शहर को अपराधमुक्त बनाया जा सकता है और शान्ति व्यवस्था कायम किया जा सकता है. आप हमको जहां पब्लिक मीटिंग में बुलाइये. हम आने को तैयार हैं. प्रतिनिधिमंडल ने आश्वासन दिया कि हमलोग हर सम्भव सहयोग करने को तैयार हैं. अन्त में तय हुआ कि हर थाने में पुलिस पब्लिक समन्वय समिति बनाकर शहर को अपराधमुक्त बनायेंगे और शान्ति व्यवस्था कायम की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में संस्था के संयोजक शिव पुजन सिंह, एके श्रीवास्त, रमेश कुमार, पूर्वी घोष जगदीश सिंह जग्गा मौजूद थे.