फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने भाई जसबीर सिंह की दुर्घटना से हुई मौत का बहुत दुख ज़ाहिर किया है. उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी पंजाब दौरे के दौरान मिली. जमशेदपुरी ने बताया कि वो जब भी जमशेदपुर आते थे. मुझे बिना मिले नहीं जाते थे. इस तरह की खबर सुन कर बहुत दुखी हूँ. जमशेदपुरी ने कहा कि जमशेदपुर में कविशरी के नाम पे वो बहुत जाने माने थे. मैने उनसे प्रेरणा ली है. आज उनका इस तरीक़े से चाले जाना बहुत दुखद है.

दूसरी ओर भाजपा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने जसबीर मत्तेवाल को याद करते हुए घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. वहीं साकची गुरुद्वारा कमेटी ने भी शोक जताया है. महासचिव परमजीत सिंह काले ने कहा कि जब भी मत्तेवाल शहर आते साकची गुरुद्वारा के कार्यालय में सभी से मिलने आते थे. उनका इस समय चले जाना पंथ के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version