जमशेदपुर।

चर्चित आईएएस मंजूनाथ भजंत्री ने जमशेदपुर के नए डीसी के रूप में गुरुवार का चार्ज संभाल लिया है. नए डीसी पूर्व में देवघर में पदस्थापित थे. वहां के भाजपा के प्रभावशाली सांसद निशिकांत दूबे से उनकी अगावत हो गई थी. वह भी छोटी मोटी नहीं. मंजूनाथ ने जमीन के मामले में उन पर केस किया और फिर एक कर एक कुल लगभग 41 केस सांसद पर कर डाले. इसे लेकर डीसी मंजूनाथ खूब चर्चा में आ गए थे. सांसद ने उन्हें हटाने तक ठान डाली. मंजूनाथ भजंत्री भी उनके खिलाफ अडिग हो गए. इससे पूर्व वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. भाजपा सांसद दूबे के कहने पर प्रधानमंत्री देवघर आ गए थे. ऐसे में दोनों के बीच की अगावत पर सबकी निगाहें बनी हुई थी. अंततः दो दिन पूर्व मंजूनाथ को जमशेदपुर का डीसी बनाने का ऐलान हुआ.

जहां पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के तौर पर मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. उन्हें निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने पदभार सौंपा. इससे पूर्व उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव का जिला परिषद सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और विदाई दी. वहीं निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव ने उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री का स्वागत करते हुए अपना पदभार सौंपा.

पंचायत चुनाव का सफल निष्पादन होना मेरी बड़ी उपलब्धि : विजया जाधव

जाधव ने अपने अनुभव साझा करते हुए जमशेदपुर को एक बेहतरीन जिला बताया. उन्होंने बताया कि यहां काम करने का अनुभव काफी सराहनीय रहा. शहरवासियों एवं सिविल सोसाइटी के साथ उद्यमियों का भी अच्छा सहयोग मिला. अपने स्तर से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक पहुंचाने का काम किया. खासकर जनजातीय समुदाय के लिए काम करना अच्छा अनुभव रहा. महिला सुरक्षा, प्राथमिक शिक्षा, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जैसे योजनाओं पर किए गए काम काफी सराहनीय रहे. पंचायत चुनाव का सफल क्रियान्वयन बड़ी उपलब्धि रही. पर्व- त्योहारों में अनुशासन लाने का काम किया गया. शहर के अतिक्रमण को हटाकर सौंदर्यीकरण की दिशा में काम किए गए डेढ़ साल के वक्त में काफी कुछ देखने और सीखने को मिला. वेस्ट वाटर मैनेजमेंट सिस्टम, कचरा ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर पहल किया गया. उन्होंने वर्तमान उपायुक्त से अच्छे कार्यों को आगे बढ़ाने की उम्मीद की.

पंचायतों का सशक्त करना प्राथमिकता : भजंत्री

वहीं नए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव- गांव पंचायत स्तर तक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पंचायत को सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके अलावा जो भी विकास कार्य अधूरे पड़े हैं. उसे पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version