फतेह लाइव, रिपोर्टर.
साफ-सफाई को लेकर आजाद बस्ती के लोगों ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के युवा जिला मंत्री नवीन से सम्पर्क किया. ससमय एरिया प्रभारी को फोन किया गया. मौके पर एरिया प्रभारी प्रकाश साहू को बुलाकर रोड पर बह रहे नाले की पानी की वास्तु स्थिति दिखाई गई एंव जनता के विरोध का अधिकारी को जोरतोड़ विरोध का सामना करना पड़ा।
सफाई की व्यवस्था ठीक करने को कहा, नहीं तो सफाई का काम ठप करके JNAC मे ताला मार दिया जाएगा। प्रभारी ने सफाई करने का आश्वासन दिया। सफाई व को लेकर आजादबस्ती वासी काफी नाराज थे। विरोध करने में अमीत, बबलू, निक्कू, अशोक, लल्लू, सुनिता देवी, जसबीर सिंह, ,अमृता, संजय एवं बस्ती के सभी लोग मौजूद थे.