फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनता पार्टी सीतरामडेरा मंडल क़े उपाध्यच्छ रंजीत सिंह की अध्यछता में कुष्ट आश्रम में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से कुष्ट पीड़ितों की बिजली और पानी की समस्या पर चर्चा की गई. बैठक मे मुख्य रूप से भाजपा क़े वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल शामिल हुए.
कुष्ठ पीड़ितों ने नवजीवन आश्रम में बिजली, गांधी आश्रम क़े 85 घरों में पानी की समस्या क़े स्थाई समाधान की मांग की. पवन अग्रवाल ने कहा इस समस्या को लेकर पूर्व में कई बार जुस्को क़े जीएम सहित वरीय अधिकारयों से मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया गया. हर बार झूठा आश्वासन दिया गया.
जुस्को क़े कुछ अधिकारी मामले का समाधान नहीं चाहते. पवन अग्रवाल क़े अनुसार हद तो तब हो गई जब लगभग छह लाख रूपये का बिजली बिल में घपला कर दिया गया कुष्ठ पीड़ितों द्वारा पूरा बिजली बिल का भुगतान करने क़े बाद भी पैसे की मांग की जा रही है, जो सरासर गरीबों, कुष्ठ पीड़ितों क़े साथ अन्याय किया जा रहा है.
महाप्रब्धक को पत्र क़े माध्यम से यह बताया गया कि सात दिनों क़े अंतराल मे कुष्ठ आश्रम की समस्या का स्थाई हल करें, वरना भारतीय जनता पार्टी 22 दिसम्बर सोमवार को पूरे जमशेदपुर क़े कुष्ट पीड़ितों क़े साथ जुस्को गेट को जाम करेगी. पवन ने कहा कि टाटा शहर में टाटा जी क़े सपनो को कुछ अधिकारी तार तार कर रहे हैं, जो गलत है. पवन ने जनहित में जल्द समस्या क़े समाधान का आग्रह किया. वरना जुस्को क़े अधिकारियों को ईंट से ईंट बजाने की चेतावनी दी.


