जेएनएसी के उप नगर आयुक्त के आश्वासन अब तक हुए हैं खोखले साबित
फातेह लाइव, रिपोर्टर.
रविवार, 10 अगस्त तक जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया की साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो जेएनएसी कार्यालय पर कूड़ा के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। यह अल्टीमेटम यहां बिष्टुपुर स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय में आयोजित कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में दिया गया।
बैठक में इस बात पर गंभीर नाराजगी जताई गई कि कई बार साफ-सफाई और नागरिक सुविधाओं को लेकर जेएनएसी के पदाधिकारियों से मुलाकात की गई, उन्हें ज्ञापन दिया गया लेकिन बदले में मिला सिर्फ आश्वासन। जेएनएसी के उप नगर आयुक्त से कई बार मुलाकातें की गई, ज्ञापन भी दिया गया लेकिन उनके आश्वासन खोखले साबित हुए। ज्ञापन देने के बाद साफ-सफाई की व्यवस्था पहले से ज्यादा लचर हो गई।
बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि बरसात में जब संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ चला है, तब न तो समुचित फॉंगिंग की व्यवस्था की जा रही है और न ही जगह-जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। इससे जेएनएसी के इलाकों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
इस बैठक में नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के न मिलने पर भी चर्चा की गई। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का मामला भी उठा। बताया गया कि कई स्ट्रीट लाइटें खराब हो गई हैं। इस संबंध में उचित स्तर पर शिकायत भी की गई लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। कहा गया कि एक तरफ जेएनएसी सफाई का इनाम ले रही है तो दूसरी तरफ उसके ही इलाके की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। इस किस्म के अवार्ड का क्या फायदा, जब जनता ही निम्न दर्जे की जिंदगी जी रही हो?
इस बैठक में डोर-टू-डोर कचरा उठाव प्रबंधन की विफलता पर घोर नाराजगी व्यक्त की गई। कहा गया कि हर जगह गंदगी का साम्राज्य है। साफ-सफाई के लिए जो मैन पावर स्वीकृत है, वह भी काम पर नहीं आते। इससे साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट हो गई है।
बैठक में यह तय किया गया कि अगर जेएनएसी 10 अगस्त तक इन समस्याओं का समुचित समाधान कर देती है तो ठीक अन्यथा 11 अगस्त को सुबह 10 बजे जेएनएसी कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ता कूड़ा लेकर प्रदर्शन करेंगे।
बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, मुकुल मिश्रा, ललन द्विवेदी, भाजपा कदमा मंडल के अध्यक्ष भीम सिंह, भाजपा बिष्टुपुर मंडल के महामंत्री राकेश सिंह, नीरज सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, तारक मुखर्जी, मुन्ना सिंह, अजीत सिंह, अनुज चौधरी, रवि ठाकुर, चुन्नू भूमिज, राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ झुन्ना, राकेश सिंह, शेषनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।