माइकल जॉन में पूर्व विदेश मंत्री ने अटल विचार मंच की गोष्ठी में पक्ष और विपक्ष दोनों को जमकर लपेटा 

         

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारत सरकार के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री सह भारत के राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार एवं अटल विचार मंच के संस्थापक यशवंत सिन्हा का जमशेदपुर नगर आगमन पर पारडीह स्थित गोलचक्कर परिसर में अटल बिचार मंच के कोल्हान के संयोजक संजीव आचार्य के नेतृत्व में हजारों की संख्या में चार चक्का, दो चक्का वाहनों की रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा करते हुए यशवंत सिन्हा का स्वागत शहर के लगभग 15 से 16 जगह चौक चौराहे पर करते हुए बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन परिसर सभा स्थल पर लगभग 2:30 बजे पहुंचा.

यहां उन्होंने भारत के “राजनीति में वर्तमान परिदृश्य एवं युवाओं के नशा के ऊपर बढ़ते कदम” पर विचार गोष्ठी सह परिचर्चा कार्यक्रम को संबोधित किया. यशवंत सिन्हा ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पूर्व की राजनीतिक परिदृश्य से काफी अलग है. आज के राजनीतिक हालात यह है कि पक्ष और विपक्ष कभी किसी मुद्दे पर एक साथ इकट्ठा खड़ा होते दिखाई नहीं देते, जबकि पूर्व में जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार थी तो ऐसा नहीं था. साथ ही कहा कि इंदिरा गांधी के सरकार के समय भी देश हित के मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष दोनों एक ही विचार रखते थे. अब युवाओं को इसमें बदलाव लाने की जरूरत है. साथ ही कहा कि युवाओं को अगर रोजगार से जोड़ा जाएगा, तो वह नशे से दूर रहेंगे. वहीं आगामी दिनों में झारखंड विधानसभा चुनाव में अपनी उम्मीदवार उतारने का ऐलान भी कर दिया है.

आज के इस कार्यक्रम का आयोजक युवा समाजसेवी अटल विचार मंच के कोल्हान के संयोजक संजीव आचार्य ने किया. उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रिटायर डीएसपी वरिष्ठ समाजसेवी कमल किशोर, वरिष्ठ नागरिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, अरका जैन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर एस. एस. रज़्ज़ी, शैलेंद्र सिंह, रथीनद्रनाथ दास जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, ब्रह्माश्री विकास मंच के एवं युवा समाज सेवी विकास सिंह, ए.के श्रीवास्तव सिंभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष, झारखंड आंदोलनकारी युवा समाजसेवी तरुण डे सहित, जेपी आंदोलनकारीयो सुरेश दत्त पांडे, अवधेश पाठक, विष्णु भगवान पाठक, राम अवधेश चौबे, मुन्ना चौबे, झारखंड आंदोलनकारी, कई समाजसेवी एवं जमशेदपुर शहर के प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों इस सभा को संबोधित किया.

उक्त कार्यक्रम को ध्यान पर रखते हुए संगठन के पदाधिकारी के द्वारा शहर में लगभग हर चौक चौराहे में होर्डिंग, पोस्टर बैनर से सजाया गया था. तिरंगा यात्रा मोटरसाइकिल एवं चार चक्का यात्रा को ध्यान पर रखते हुए लगभग 200 से ज्यादा स्वयं सेवी वॉलिंटियर्स का नियुक्ति किया गया था.

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से उपस्थित डॉ सत्येंद्र मिश्रा, सुरेंद्र यादव, राजीव कुमार, तिलेश्वर प्रजापति, मनकेश्वर चौबे, विक्रम हरपाल, अमन खान, सुखविंदर सिंह, साहादत खान, आशीष सिंह, अभिषेक शर्मा, सोमनाथ बनर्जी आनंद सिंह, स्वप्न राय, जितेंद्र प्रमाणिक, अभिजीत, अनूप भट्टाचार्य, आकाश कुमार, तारा कृष्णा बनर्जी, प्रभात कुमार, सचिन वर्मा, मुकेश सिंह, सुजल दत्त, पराजित कौर, बलविंदर सिंह नारे, निशांत कुमार, कब्लू दत्त, मनीष सिंह, आनंद ठाकुर, संतोष सिंह, दीपक कुमार, बसंत कुमार, पराजित कुमार, राजेंद्र सिंह, विकास सिंह, उमेश सोनकर, संतोष भगत, जितेंद्र सिंह, सौरभ चटर्जी, डॉ एम जीना, सुष्मिता सरकार, रेखा महानदी, नंदिता सरकार, सुशील सिंह, सीमा दास, पी अन्नपूर्णा देवी, निर्मला देवी, सुनीता प्रमाणिक, मनी राव, हिमांगी कुमारी, लता राव, रानी राव, सुमित्रा पांडा, रेनू शर्मा, गुंजन कौर, मनी नंदिता, शारदा कुमारी, सुमन गुप्ता,जानकी गोप, किरण सिंह, रीता महानदी, पिंकी विश्वास, पूनम सिंह, स्वामी मुंडा, अंजली सिंह, निशा परवीन, नीलू सिंह, सुमन कुमार, विजय कुमार, जयप्रकाश सिंह, रमेश सिंह, तपन माझी, सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे, जबकि अटल विचार मंच में आज सदस्यता ग्रहण करने वाले बुलेट रामनारायण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने ज्वाइन किया, इनमें लकी खान, रवि सिंह, मुकेश सिंह, तपन माझी के नेतृत्व में भी काफी संख्या में युवाओं ने ज्वाइन किया, जितेंद्र महतो, सुब्रत चक्रवर्ती, नितेश सिंह, आकाश शाह, तरुण कुमार के नेतृत्व में भी कई पदाधिकारी ने अटल विचार मंच का दामन थामा. आज के इस कार्यक्रम का संचालन जेपी आंदोलनकारी सुरेश दत्त पांडे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयशा खान ने दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version