नशे में धुत्त अपराधियों के भ्रमण से बड़ी घटना की आशंका
फतेह लाइव,रिपोर्टर.
जुगसलाई थाना अंतर्गत सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के पीछे घोड़ा गली सहित लगभग 5 अलग-अलग इलाकों में तीन महीने से डेली लॉटरी धड़ल्ले से चल रहा है.जुगसलाई के घोड़ा गली और रेलवे लाइन के समीप ब्लू रंग के करकट टीनों से घेरकर मोहित पांडे, रोशन सिंह और 4-5 अन्य युवकों द्वारा अवैध डेली लॉटरी का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसके कारण इस क्षेत्र में नशे में धुत्त अपराधियों का आना-जाना लगा रहता है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मोहर्रम में उपद्रव होने पर भीड़ से निपटने का पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास
शिकायत पत्र के अनुसार अक्सर महिलाओं से छेड़खानी गाली-गलौज भी होती रहती हैं.स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. इस संदर्भ में लिखित शिकायत के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की खबर है. यह अवैध धंधा दैनिक रूप से सुबह 10:00 बजे से लेकर रात तकरीबन 9:30 बजे तक बेखौफ चलता रहता है,जिससे स्थानीय लोगों में खौफ है लेकिन इस धंधा के संचालकों की दबंगता के कारण कोई कुछ भी बोलने से कतराता है.
इस आशय की लिखित शिकायत रेड क्रॉस मेंबर जुगसलाई निवासी पप्पू सोनकर ने 4 जुलाई को जुगसलाई थाना प्रभारी जिला वरीय पुलिस अधीक्षक और डीएसपी विधि व्यवस्था से की है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि अगर जल्द से जल्द जिला पुलिस के द्वारा इस अवैध कारोबार को बंद नहीं कराया गया और इन असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.अतः मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और अवैध कारोबार को बंद कराया जाए. इधर पप्पू सोनकर ने बातचीत में बताया कि यदि पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो जल्द ही स्थानीय लोगों से एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन लेकर पुलिस के आला अधिकारियों को सौंपेंगे.