फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त मनीष कुमार एवं जिला परिषद के उपाध्यक्ष पंकज द्वारा किया गया। टिनप्लेट फुटबॉल मैदान, गोलमुरी जमशेदपुर में आयोजित प्रतियोगिता में सभी प्रखंड के U-17 बॉयज और गर्ल्स के विजेता प्रथम स्थान प्राप्त टीमों ने भाग लिया ।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : निजी विद्यालय में आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए लॉटरी का आयोजन, 10 दिनों में प्रक्रिया पूरी करने का विद्यालयों को निर्देश

उपायुक्त ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे रहने का संदेश दिया। उन्होने कहा कि स्वस्थ तन-मन के लिए अपने दिनचर्या में खेलकूद को जरूर शामिल करें। खेल के क्षेत्र में भी अपार संभावनायें हैं। राज्य सरकार द्वारा भी खिलाड़ियों के प्रोत्साहन की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

प्रतियोगिता में अंडर 17 बॉयज वर्ग में जमशेदपुर के टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस टू कदमा के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं U -17 गर्ल्स में मुसाबनी के चापड़ी प्लस टू उच्च विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त उक्त टीमे दिनांक 5.7.24 को प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसमें कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रथम स्थान प्राप्त टीमें आपस में खेलेंगी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version