- बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में शहीद को श्रद्धांजलि, भावुक माहौल में सम्मान समारोह सम्पन्न
फतेह लाइव, रिपोर्टर


बिष्टुपुर गुरुद्वारा साहिब में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में अमर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (सीजीपीसी) द्वारा “वीरगति सम्मान” से नवाजा गया. इस मौके पर शहीद के माता-पिता, सरदार अजिंदर सिंह बक्शी और माता हरजीत कौर को सम्मान पत्र और शॉल ओढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. समारोह में झारखंड राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने भी शहीद के परिवार को सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih/Pachamba : रोड निर्माण में विलंब पर फॉरवर्ड ब्लॉक का चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान
शहीद की माँ के भावुक शब्दों ने छू लिया दिल, शहादत पर गर्व व्यक्त किया
समारोह के दौरान शहीद की माँ बीबी हरजीत कौर ने अपने अश्रुपूरित उद्बोधन से सबको भावुक कर दिया. उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मैं अमर शहीद करमजीत सिंह की माँ हूँ. अगर मेरे और बेटे होते तो मैं उन्हें भी देश की सेवा के लिए न्यौछावर करने में संकोच नहीं करती.” उनकी यह बात उपस्थित लोगों के दिलों को छू गई, और हर आंख में आँसू आ गए. शहीद के पिता सरदार अजिंदर सिंह बक्शी ने भी अपने बेटे की शहादत पर गर्व और दुख का मिश्रण व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : जिप अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास
शहीद के सम्मान में झारखंड के मंत्री और विधायक ने दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर पूर्व सैनिक परिषद जमशेदपुर के सदस्यों ने शहीद के माता-पिता को सलामी दी और इक्कीस सदस्यीय गतका टीम ने कृपाण सलामी के साथ पुष्प अर्पित किए. सीजीपीसी के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह ने कहा, “गुरुओं के मार्ग पर चलते हुए करमजीत सिंह ने शहादत पाई है, जिससे क़ौम का सिर गर्व से ऊँचा हुआ है.” वहीं, सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा, “देश की आज़ादी के लिए कई सिखों ने बलिदान दिए हैं और आज शहीद करमजीत सिंह ने अपने बलिदान से हमें गौरवान्वित किया है.”
इसे भी पढ़ें : Giridh : शिकार देशोम बाहा बोंगा महोत्सव आयोजित, आदिवासी संस्कृति का गरिमामय प्रदर्शन
सम्मान समारोह में कई संगठनों ने मिलकर किया शहीद को श्रद्धांजलि
इस भव्य समारोह में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के कई वरिष्ठ अधिकारी, धर्म प्रचार समिति के सदस्य, अकाली दल के नेता, सिख स्त्री सत्संग सभा के प्रतिनिधि और हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अमरजीत सिंह ने किया. इस श्रद्धांजलि समारोह ने न केवल शहीद के परिवार को सांतवना दी, बल्कि सभी उपस्थित लोगों को देशभक्ति और बलिदान के महत्व का भी एहसास कराया.