टाटा स्टील कर्मचारी के घर चोरों ने किया हाथ साफ, अल्टो कार भी ले उड़े बदमाश

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 1 बी में शनिवार रात एक परिवार पर दोहरी मार पड़ी. टाटा स्टील के कर्मचारी अरुप कुमार विश्वास को रात साढ़े नौ बजे अचानक हार्ट अटैक आया. उनकी पत्नी उन्हें आनन-फानन में टेंपो से टाटा मोटर्स अस्पताल ले गईं. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तुरंत टीएमएच रेफर कर दिया. इसी दौरान मौका पाकर चोरों ने घर को निशाना बना लिया.

घर में उस वक्त केवल उनकी 12 वर्षीय बेटी थी, जो गहरी नींद में सो रही थी. चोरों ने बिना शोर किए मुख्य गेट का ताला तोड़ा, कमरे की कुंडियाँ तोड़ीं और अलमीरा खंगाल डाली. अलमीरा से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के जेवर और घर के बाहर खड़ी अल्टो कार (जेएच05डीजी-6335) लेकर चंपत हो गए. चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस कमरे में बच्ची सो रही थी, उसमें भी चोर घुसे, लेकिन उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी.

सुबह करीब पांच बजे जब अरुप की पत्नी अस्पताल से लौटीं, तो घर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. मुख्य गेट खुला था, हर कमरे की कुंडियाँ टूटी थीं और सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने तुरंत बिरसानगर थाना को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version